October 31, 2025

विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिक कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोम को लेकर लोगों को चेतावनी दी।

देहरादून 15 दिसंबर 2021,

दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिक कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोम को लेकर लोगों को लगातार चेतावनी दे रहे रहे हैं। मॉडर्ना वैक्सीन के प्रमुख मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पॉल बर्टन ने अब कोरोना के नए वैरिएंट पर एक नई चेतावनी जारी की है। डॉक्टर पॉल का कहना है कि यदि ओमिक्रोम और डेल्टा एक ही वक़्त में किसी को संक्रमित करते हैं, तो इससे एक नया सुपर-वैरिएंट बनने का अनुमान है।

डॉक्टर पॉल का मानना है कि, कोरोना वायरस संक्रमण में एक वक़्त पर आम तौर पर सिर्फ एक म्यूटेशन होता है, किन्तु दुर्लभ मामलों में दो स्ट्रेन एक ही वक़्त पर भी हमला कर सकते हैं। यदि ये दोनों स्ट्रेन एक ही कोशिका को संक्रमित करते हैं, तो वो डीएनए की अदला-बदली भी कर सकते हैं और एक साथ मिलकर वायरस का नया वैरिएंट बना सकते हैं। डॉक्टर पॉल ने चेतावनी देते हुए कहा कि ब्रिटेन में जारी डेल्टा और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने इसकी आशंका को और बढ़ा दिया है।

डॉक्टर पॉल ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी कमेटी को संबोधित करते हुए संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि यदि दोनो स्ट्रेन जीन की अदला-बदली कर देते हैं तो एक और खतरनाक वैरिएंट को जन्म दे सकते हैं। रिसर्चर्स का भी कहना कि दुर्लभ परिस्थितियों में वायरस का ये रूप भी सामने आ सकता है। अब तक जीन की अदला-बदली से बने कोरोना के महज तीन स्ट्रेन मिले हैं. अधिकतर मामलों में वायरस अपने आप ही म्यूटेट हो कर नया वैरिएंट बना लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *