देहरादून 04 मई 2023,
देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने कैम्प कार्यालय में शत्रु सम्पत्ति के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की जिसमें निष्क्रिय सम्पति एवं शत्रु सम्पति को कब्जामुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा कि निष्क्रिय एवं शत्रु सम्पत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर बैठे हुए लोगों चेतावनी दी गई कि वे आना कब्जा स्वयं हटा लें अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशाासन ने जानकारी देते हुए बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में चकराता के ग्राम ठाणा में अवस्थित शत्रु सम्पति को उप जिलाधिकारी चकराता (राज्य सरकार) के अभिरक्षण में लिया गया है। इसी प्रकार मसूरी में कैमलबैक रोड दिलाराम स्टेट पर अवस्थित सम्पत्ति पर कब्जा लेने की कार्यवाही की गई है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ एस के बरनवाल, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित है।