देहरादून 21 जनवरी 2022,
मुंबई: पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स में 1800 अंक से ज्यादा की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 6,80,441 करोड़ रुपये का नुक्सान हो गया है। ग्लोबल शेयर बाजारों में कमजोर रुख और सेंटीमेंट कमजोर होने से भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट जारी है। निवेशक बाजार में लगातार गिरावट से चिंतित हैं। भारत के बाजार को ग्लोबल बाजारों से भी कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है।
बीएसई सेंसेक्स में कल गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 60,000 अंक के नीचे बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट के बीच आईटी, पावर और फाइनेंशियल शेयरों में भारी बिकवाली के साथ बाजार नीचे आया । भारतीय बाजार में गिरावट की बड़ी वजह ओमिक्रोन मामलों में बढ़ोतरी, विदेशी निवेशकों की बिकवाली को माना जा रहा है।
पिछले तीन दिन में सेंसेक्स में 1,844.29 अंक की गिरावट हुई है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन तीन दिन में 6,80,441 करोड़ रुपये घटकर 2,73,21,996.71 करोड़ रुपये पर आ गया. इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार को रिकॉर्ड 2,80,02,437.71 करोड़ रुपये पहुंच गया था।
कल के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 634 अंकों की गिरावट के साथ 59,464 अंकों पर बंद हुआ।एनएसई का निफ्टी 181 अंकों की गिरावट के साथ 17757 अंकं पर बंद हुआ. हालांकि निचले स्तरों से बाजार ने कल रिकवरी दिखाई थी क्योंकि एक वक्त सेंसेक्स 923 अंक और निफ्टी 263 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।