देहरादून 13 दिसंबर 2021,
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर बाहरी क्षेत्र में सुरक्षाबलों की एक बस पर आतंकी हमले में 12 जवानों के घायल होने की सूचना है। आतंकियों की इस फायरिंग में तीन जवान शहीद हुए हैं। घटना के बाद घायल जवानों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया है पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
सूचना के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि सुरक्षाबलों की बस पर दो से तीन आतंकियों ने ताबड़तोड़ फारिंग की। जवानों से भरी बस श्रीनगर के बाहरी इलाके में मौजूद जवन में स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की तरफ जा रही थी। इस बस में जम्मू कश्मीर आर्म्ड पुलिस के नौवीं बटालियन के जवान सफर कर रहे थे।
जिस क्षेत्र में हमला हुआ है, उसमें न सिर्फ जम्मू कश्मीर पुलिस का ट्रेनिंग सेंटर है, बल्कि सेना और सीआरपीएफ के भी कई कैम्प हैं।
आतंकी घटना से कुछ समय पहले आज दिन में श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। जिनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है।