संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया।
 
        देहरादून सोमवार 6 फरवरी 2023,
दिल्ली : सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही अडानी समूह के मामले को लेकर संसद में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष अभी भी अडानी समूह की जांच के लिए जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी गठित करने की मांग पर अड़ा है। 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से संसद में चर्चा नहीं हो पाई है। विपक्ष लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है।
सदन के प्रारंभ होने से पूर्व विपक्षी दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में बैठक की। जिसमें अडानी समूह व अन्य मुद्दों पर रणनीति के लिए चर्चा हुई। आज संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन कर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी गठित करने और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में अडानी मामले की जांच की मांग की है।
अडाणी समूह के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के विभिन्न शहरों में भारतीय स्टेट बैंक और जीवन बीमा निगम कार्यालयों के बाहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है।
बजट के बाद से विपक्ष लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है और अडानी मामले में संसदीय समिति बनाने की मांग कर रहा है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                