देहरादून 03 अप्रैल 2023,
गुजरात : सूरत सेशन कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी सरनेम मानहानि के मुकदमे मेंं अपील स्वीकार कर ली है। मुकदमे की सुनवाई के लिए अगली तारीख 13 अप्रैल निश्चित कर ली है। सेशन कोर्ट द्वारा याचिका स्वीकार किए जाने से राहुल गांधी को कुछ समय के लिए राहत मिल गई है।
राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले मुकदमे में सूरत की निचली अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ राहुल गांधी ने सूरत की सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की है।
ज्ञातव्य है कि 2019 19 में कर्नाटक में चुनावी सभा में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाला बयान दिया था। इसी बयान को लेकर कर्नाटक से बाहर गुजरात में मानहानि का मुकदमा चलाया गया था। पिछले दिनों इस मामले मेंसूरत मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुनाते हुएदो साल की सजा सुनाई थी। सूरत कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के तुरंत बाद सजा के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी थी। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को समाप्त करने एवं राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अदानी समूह विवाद पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी गठित करने के मामले पर कांग्रेस और विपक्षी दल संसद से सड़क तक हंगामा कर रहे हैं।