देहरादून 14 मार्च 2023,
ग्लोबल मार्केट मैं चल रही गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ता नजर आ रहा है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 337.66 अंकों की गिरावट के साथ 57,900.19 अंकों के लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी 111 अंकों की गिरावट के साथ 17,043 अंकों पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 0.58% की गिरावट देखने को मिली, जबकि निफ्टी में 0.65% की गिरावट आई। मंगलवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार के आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स पांच महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
शेयर बाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1.7 बिलियन डॉलर यानी 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। मौजूदा समय में गौतम अडानी की कुल दौलत 45.5 अरब डॉलर पर आ गई है।