सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पेश हुई: दो घंटे लगातार पूछताछ:25 जुलाई को फिर से बुलाया।
देहरादून 21 जुलाई 2022,
दिल्ली: नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था। सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पेश हुई और उनसे दो घंटे लगातार पूछताछ की गई है। अब प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी को 25 जुलाई को फिर से बुलाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दोपहर के समय दिल्ली में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय हाजिर हुई थी। इस दौरान राहुल गांधी व प्रियंका गांधी भी उनके साथ थे।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई की कांग्रेस पार्टी ने आलोचना की है और इसे ”राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है। प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में धरना प्रदर्शन कर रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि, यह वो परिवार है, जो आजादी की लड़ाई में दादा से लेकर पोती तक जेल गए। जिसके परिवार में दो भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों ने शहादत दी। उनको आज केन्द्र में काबिज सरकार प्रताड़ित कर रहे हैं। और कौन लोग कर रहे हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में ब्रिटिश हुकूमत का साथ दिया था। जिन्होंने नाखून तक का त्याग नहीं किया है।
