देहरादून 19 अगस्त 2022,
उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता, ‘पर्वतीय गांधी’ स्व. इंद्रमणि बडोनी जी को उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री , राज्यपाल, उत्तराखंड आंदोलनकारी एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व. श्री इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय बडोनी जी की राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता, महान समाजसेवी एवं विचारक ‘पर्वतीय गांधी’ के नाम से प्रसिद्ध स्व.इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पर्वतीय गांधी इन्द्रमणि बडोनी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व.बडोनी के कार्यो का उल्लेख करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि बडोनी जी ने आजादी की आंदोलन से लेकर पृथक राज्य आंदोलन में बेहतरीन भूमिका निभाई। बडोनी जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे। ये भी दुर्भाग्य ही रहा जिनके पीछे पूरी जनता राज्य की लड़ाई के लिए चली परन्तु वह खुद पृथक राज्य को बनते नही देख पाए। रामलाल खंडूड़ी एवँ सुलोचना भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में भ्रष्टाचार जिस प्रकार दिन प्रतिदिन उजागर होता है इससे देखकर यकीन नही होता है कि राज्य का स्वरूप ऐसा होगा। इस बात की कभी कल्पना भी नही की थीं। स्मारक स्थल पर फैली गंदगी को लेकर मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने नगर निगम मेयर को तत्काल सुचित कर उक्त स्थान की सफाई की मांग की।
इस दौरान मुख्यत: जगमोहन सिंह नेगी , वेदा कोठारी , केशव उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह जुयाल , सुरेश नेगी , ललित जोशी , जितमनी पेन्युली , सतेन्द्र नोगाइ , प्रभात डंडरियाल , राजेश पांथरी, हरी सिंह मेहर , अजय कंडारी , लोकेश मिश्रा, पुष्पलता सिलमाना , द्वारिका बिष्ट , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी आदि मौजूद रहे।