दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 112वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया।प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ की शुरुआत में कहा, इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है,ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है। आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए, चियर्स फार भारत!!
प्रधानमंत्री ने महिलाओं से खादी के वस्त्र खरीदने का आह्वान किया , कहा कि इंडस्ट्री से सबसे ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं, तो सबसे ज्यादा फायदा भी, उन्हीं को हो रहा है। मेरा तो आपसे फिर एक आग्रह है, आपके पास भांति-भांति के वस्त्र होंगे, और आपने, अब तक खादी के वस्त्र नहीं खरीदे, तो, इस साल से शुरू कर लें। अगस्त का महीना आ ही गया है ये आजादी मिलने का महीना है, क्रांति का महीना है। इससे बढ़िया अवसर और क्या होगा – खादी खरीदने के लिए।
ड्रग्स की चुनौती की चर्चा करते हुए भारत को ‘ ड्रग्स फ्री ’ बनाने में जुटे सभी लोगों से, सभी परिवारों से, सभी संस्थाओं से आग्रह किया कि, मानस हैल्पर लाइन का भरपूर उपयोग करें।
प्रधानमंत्री ने स्मरण कराया कि, पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आपसे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम की चर्चा की थी। मुझे खुशी है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध, इंदौर में, एक शानदार कार्यक्रम हुआ। यहाँ ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के दौरान एक ही दिन में 2 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए। अपनी माँ के नाम पर पेड़ लगाने के इस अभियान से आप भी जरूर जुड़ें और सेल्फी लेकर शोसल मीडिया पर भी पोस्ट करें। इस अभियान से जुड़कर आपको, अपनी माँ, और धरती माँ, दोनों के लिए, कुछ विशेष कर पाने का एहसास होगा
प्रधानमंत्री ने कहा, प्यारे देशवासियो, 15 अगस्त का दिन अब दूर नहीं है। और अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है, ‘हर घर तिरंगा अभियान’। पिछले कुछ वर्षों से तो पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए सबका जोश हाई रहता है। गरीब हो, अमीर हो, छोटा घर हो, बड़ा घर हो, हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है।तिरंगे को लेकर ये उल्लास, ये उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ती है। साथियो, पहले की तरह इस साल भी आप ‘harghartiranga.com’ पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करेंगे।
112th edition of Prime Minister Narendra Modi’s ‘Mann Ki Baat’ program.