1999 में एयर इंडिया के विमान IC-814 की हाइजैकिंग में शामिल आतंकवादी जहूर मिस्त्री की कराची में हत्या ।
 
        देहरादून 09 मार्च 2022,
कराची: एयर इंडिया के विमान IC-814 को 1999 में हाईजैक करने में शामिल आतंकवादी जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिर अखुंद की पाकिस्तान के कराची में हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार उसे एक मार्च को उसके ही घर में घुसकर दो लोगों ने मार गिराया। दोनों हमलावर एक बाइक से आए थे। जहूर कथित तौर पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था। वह छुपने के लिए खुद को बतौर बिजनेसमैन दिखाता था। जहूर की हत्या पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के लिए चुनौती बन गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जहूर की हत्या करने आए दोनों हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। हालांकि, चेहरे पर मास्क की वजह से दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। सूत्रों ने बताया कि दोनों बाइक सवारों ने इलाके में रेकी करने के बाद ही जहूर को मारा है।
एयर इंडिया के विमान IC-814 को 1999 में हाईजैक करने में कुल पांच आतंकी शामिल थे। जहूर इनमें से एक था। पाकिस्तान की जियो टीवी ने भी कराची में एक ‘बिजनेसमैन’ की हत्या की पुष्टि की है। हालांकि, मारे गए शख्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
उल्लेखनीय है कि 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण की साजिश तब भारतीय जेल में बंद जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना मसूद अजहर सहित कुछ और आतंकियों को छुड़ाने के लिए रची गई थी।
अपहरणकर्ताओं ने आईसी-814 विमान के 176 यात्रियों को तब सात दिनों तक बंधक बनाकर रखा था। इस फ्लाइट ने काठमांडू से उड़ान भरी और दिल्ली की ओर जा रही थी। इसी बीच उसे विमान में सवार आतंकियों ने हाईजैक कर लिया और अफगानिस्तान के कंधार ले गए। इस हाईजैक की साजिश में पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी आईएसआई की संलिप्तता उजागर हुई थी ।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                