देहरादून जाखन निवासी 21 वर्षीय एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दून अस्पताल पहुंचकर कर हंगामा किया। मृतका के भाई ने बताया कि युवती पिछले करीब 10 दिन से घर से बाहर दून विहार में अपने परिचितों संग रह रही थी।
आज सुबह उन्हें सूचना दी गई कि युवती की हालत खराब है और परिचित उसे लेकर दून अस्पताल पहुंचे हैं। जब युवती के परिजन अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।