देहरादून 20 मार्च 2022,
उत्तराखंड राज्यपाल के अधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि 21 मार्च को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि०) गुरमीत सिंह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे।
21 मार्च को ही नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन विधानसभा भवन में किया गया है। इसके लिए विधानसभा सचिवालय शपथग्रहण की तैयारियों में जुटा है। नवनिर्वाचित विधायकों को प्रशासन की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। उत्तराखंड की पांचवीं नवगठित विधानसभा के लिए निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत शपथ दिलाएंगे।
21 मार्च को ही उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है। यदि उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री का शपथ समारोह भव्य रूप में किया जाता है तो मुख्यमंत्री और केबिनेट का शपथ समारोह के कुछ दिनों के लिए टलने की संभावना है।