December 16, 2025

तमिलनाडु , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल कन्याकुमारी में 30 मई की शाम से 45 घंटे की मौन व्रत साधना कर रहे हैं। आज तीसरे और अंतिम दिन ,1 जून को सूर्योदय के समय ‘सूर्य अर्घ्य’ देने के बाद प्रधानमंत्री ने अपनी मौन ध्यान साधना शुरू की।

स्रोतों से जानकारी मिली है कि, प्रधानमंत्री ने एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित किया और माला जपी। बता दें कि ‘सूर्य अर्घ्य’ आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है। प्रधानमंत्री ने मोदी भगवा वस्त्र धारण कर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। वे अपने हाथों में ‘जाप माला’ लेकर मंडपम के चारों ओर चक्कर लगाते दिखे।

कन्याकुमारी सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों के लिए मशहूर है। स्वामी विवेकानंद रॉकमेमोरियल समुद्री तट के पास एक छोटे-से टापू पर स्थित है।

On the third and final day, June 1, the Prime Minister began his silent meditation by offering ‘Surya Arghya’.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.