देहरादून 25 अप्रैल 2022,
श्रीनगर-गढ़वाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्रीनगर में केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पासिंग आउट परेड में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। आज 278 जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर सशस्त्र सीमा बल में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री धामी ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी जवान पूर्ण समर्पित भाव से देश की रक्षा करेंगे। सीमा पर रहने वाले देश के नागरिक भी सुरक्षाबलों के समान ही एक प्रहरी के रूप में अपना दायित्व निभाते हैं।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, एसएसबी महानिरीक्षक रतन संजय, उप महानिरीक्षक सृष्टि राज गुप्ता सहित सैन्य अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।