दिल्ली , इजरायल-हमास युद्ध विराम समझौते के तहत बंधकों-कैदियों की छठी अदला-बदली हुई। आज 15 फरवरी शनिवार को इजरायल ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया। इसके पहले हमास ने 3 इजरायली बंधकों को छोड़ा था। फिलिस्तीनी कैदी क्लब के प्रमुख अब्दुल्ला अल-जगहरी ने समाचार एजेंसी को बताया कि रिहा किए गए कैदियों में 36 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। 333 वे बंदी हैं जिन्हें 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद गाजा पट्टी से इजरायल सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था। इन सभी कैदियों को रेड क्रॉस उनके परिवारों की उपस्थिति में रामल्लाह सांस्कृतिक महल के प्रांगण में सौंपा गया।
वहीं हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया। जिन तीन बंधकों को हमास ने छोड़ा है, उनका हमास ने गाजा के करीब स्थित किबुत्ज नीर ओज से 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान अपहरण कर लिया था। अदला-बदली में छोड़े गए बंधकों में अलेक्जेंडर ट्रोफानोव 29 वर्षीय रूसी -इजरायली , यायर हॉर्न 46 वर्षीय अर्जेंटीनी-इजरायली, सगुई डेकेल-चेन 36 वर्षीय अमेरिकी-इजरायली शामिल हैं।
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हजारों राकेटों से हमला किया था। करके 251 बंधकों को पकड़ लिया लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था और 251 इजरायलों का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा करते हुए हमास पर भीषण सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी। इजरायल के हमले में कम से कम 48,239 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायल के हमलों से गाजा की लगभग दो-तिहाई इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं।