देहरादून, पर्वतीय क्षेत्रों के पशु पालकों के छोटे और बड़े पशुओं का उपचार समय पर हो सके इसके लिए आज पशुपालन विभाग उत्तराखंड द्वारा 70 पशु चिकित्सकों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। इसके साथ ही अब पशुपालकों को सरकार की योजनाओं का लाभ भी शीघ्र मिलने लगेगा।
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पहाड़ी क्षेत्रों के पशु पालकों की लंबित मांग के दृष्टिगत पशुपालन विभाग के आग्रह पर उत्तराखंड शासन द्वारा 70 पशु चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि, 70 पशु चिकित्सकों की नियुक्ति आदेश पर्वतीय क्षेत्रों के पशुओं के कल्याण और पशुपालकों के जीवन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। दूरस्थ से दूरस्थ इलाकों में पशु चिकित्सा संबंधी सुविधाएं पहुंचाने का हमारा प्रयास इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि, यह “पशु कल्याण व पशुपालकों के हित में एक और सार्थक कदम” है।