December 18, 2025

74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।

देहरादून दिनांक 26 जनवरी 2023,

जनपद देहरादून में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर सीआरपीएफ, आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों सहित एन.सी.सी. की टुकड़ियों ने परेड करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। साथ ही राज्य के लोक कलाकारों व विभिन्न स्कूली बच्चों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक लोक नृत्य का मनोहारी प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पुलिस के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ का अनावरण करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया।

परेड ग्राउण्ड में आयोजित इस समारोह में सांसद नरेश बंसल , मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा , विधायक खजानदास , मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु, डी.जी.पी. अशोक कुमार आईपीएस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि एवं जनसामान्य भी उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज गणतंत्र दिवस पर सचिवालय में ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों और सचिवालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, एल. फैनाई, सचिव, अपर सचिव सहित सचिवालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

सूचना निदेशालय में अपर निदेशक सूचना श्री आशिष कुमार त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के सभी नागरिक संविधान से जुड़े इसके परिपालन एवं गरिमा बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

इस अवसर पर मुख्य व्यैक्तिक सहायक विरेन्द्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, परमवीर असवाल, राजेन्द्र रावत, सुशील बडोनी, रमेश भट्ट, टीकाराम डबराल, जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय एवं जिला सूचना के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने जिला पुलिस मुख्यालय तथा मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने अपने-अपने कार्यालय में ध्वज फहराया। वंही जनपद के समस्त क्षेत्रों में कार्यालय एवं संस्थानों में ध्वज फहराया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन कर भव्य रूप से मनाया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.