देहरादून 18 जून 2022 ,
उत्तराखंड: 20 जून 2022 को देहरादून में 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में रन फाॅर योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी देहरादून ने मीडिया को बताया कि 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 20 जून 2022 को प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक “रन फाॅर योग” घण्टाघर से प्रारम्भ होकर दर्शनलाल चौक, दून हास्पिटल एवं एम०के०पी०इन्टर कालेज पर समापन होगी। उक्त “रन फाॅर योग” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, मंत्रीगण, विधायकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है।
जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी देहरादून ने नागरिकों से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “रन फाॅर योग” कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।