October 31, 2025

श्रीनगर ग्रेनेड हमले से पुलिस कर्मी समेत 20 लोग घायल:एक नागरिक की मौत

देहरादून 06 मार्च 2022,

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने श्रीनगर के अमीराकदल में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड हमले से पुलिस कर्मी समेत 20 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक नागरिक की मौत भी हो गई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की बड़े पैमाने पर तलाश की जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।

सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी अमीराकदल नाके पर तैनात थी। इस नाके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना कर ग्रेनेड हमला किया गया। निशाना चूकने के कारण ग्रेनेड के दूसरी जगह जाकर फटा। जिससे पुलिस कर्मी समेत 20 लोग घायल हो गए। आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों की तलाश की जा रही है।

आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले पर प्रतिक्रिया करते हुए पूर्व  मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में कहा, ”इस तरह का कायराना हमला निंदनीय है।  शोक संतप्त परिवारों और प्रियजनों के प्रति गहन संवदेनाएं।”

अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने ट्वीट किया, ”मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हरि सिंह हाई स्ट्रीट ग्रेनेड हमले में घायल हुए लोगों के साथ हैं। हिंसा हमारे लिए अस्वीकार्य है। मैं स्पष्ट रूप से हिंसा के इस कायराना कृत्य की निंदा करता हूं। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *