November 1, 2025

भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर,सीमा सुरक्षा बल द्वारा मोटर साइकिल से आश्चर्यजनक करतबों का प्रर्दशन किया जाएगा।

देहरादून 26 मई 2022,

उत्तराखंड: पी के जोशी डिप्टी कमाण्डेट बीआईएएटी बीएसएफ देहरादून ने अवगत कराया है कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर, भारत सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला है। यह महोत्सव जनभागीदारी की भावना से पूरे देश भर में मनाया जा रहा है । इसी श्रृंखला में सीमा सुरक्षा बल के जाॅबाजों द्वारा अदम्य साहस एवं शौर्य के साथ अनुशासनबद्ध होकर मोटर साइकिल से आश्चर्यजनक करतबों का प्रर्दशन पहली बार देहरादून शहर में आयोजित किया जायेगा। इस प्रर्दशन के दौरान बार्डर सिक्यूरिटी फोर्स का लोकप्रिय बैंड भी अपने मधुर स्वर के साथ शामिल होगा। यह कार्यक्रम कल 27 मई 2022 को अपराह्न 5 बजे परेड ग्रांउड देहरादून उत्तराखण्ड में प्रदर्शित किया जायेगा ।

बार्डर सिक्युरिटी फोर्स के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य बार्डर सिक्यूरिटी फोर्स द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े गौरवशाली इतिहास के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना एवं आम जनता में डेयर डेविल्स के माध्यम से देश के प्रति अगाध श्रद्धा एवं देश प्रेम की भावना और बार्डर सिक्यूरिटी फोर्स के जवानों के प्रति विश्वास पैदा करना है।

स्मरणीय है कि बार्डर सिक्युरिटी फोर्स की जाँबाज मोटर साईकिल टीम की उल्लेखनीय सफलता में सबसे पहली सफलता उस समय आई जब वर्ष 1992 में पहली बार गणतत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर अपना प्रर्दशन किया जिसे तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने देखा व इसकी बहुत प्रशंसा की। वर्ष 2015 के गणतन्त्र दिवस परेड में इस जॉबाज टीम के प्रर्दशन व कार्य कौशल को देखकर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने टीम की न केवल देश में बल्कि अन्तराष्ट्रीय मंच पर कई बार प्रशंसा की। वर्ष 2018 में इस जॉबाज टीम ने उस वक्त इतिहास रच दिया जब महज 28 दिनों में 17 नये विश्व कीर्तिमान स्थापित किये जिसको लिम्का बुक ऑफ रिकोर्ड सहित 08 अन्य रिकार्ड एजेन्सियो ने भी मान्यता प्रदान की है।

डिप्टी कमाण्डेट ने देहरादून वासियों से इस मौके पर परिवार सहित बीएसएफ के मोटर साईकिल के आश्चर्यजनक करतबों को देखने के लिये 29 मई 2022 सायंकाल 04ः30 बजे परेड ग्राउन्ड देहरादून में आये यह आयोजन समस्त जनता के लिये निशुल्क है। अतः अधिक से अधिक संख्या में परेड ग्राउन्ड में आकर उत्कृष्ट प्रदर्शन का आनन्द उठायें ।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.