देहरादून 18 अगस्त 2022,
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धर्म एवं योग नगरी ऋषिकेश के एकीकृत अवस्थापना विकास हेतु ₹1600 करोड़ की परियोजना प्रस्तावित करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार जताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में इन्फ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। ऋषिकेश में प्रस्तावित इस परियोजना से विश्व में योग नगरी के रूप में विख्यात ऋषिकेश नगर में स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को बेहतर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय में भी वृद्धि होगी। जिससे स्थानीय नागरिकों की आजीविका स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों व पर्यटकों को बेहतर यातायात व्यवस्था, पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।