October 31, 2025

धर्मेंद्र प्रधान ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर रवाना:कौशल विकास के क्षेत्र में जुड़ाव, साझेदारी और सहयोग की संभावनाओं को तलाशेंगे।

देहरादून 21 अगस्त 2022,

दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को मजबूत करने और शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में जुड़ाव, साझेदारी और सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए चार दिवसीय ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं।

रवानगी से पहले अपने बयान में श्री प्रधान ने कहा कि भारत के शिक्षा क्षेत्र में सुधार और भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों में नए उत्साह ने, दोनों पक्षों के लिए ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को हमारे सहयोग के प्रमुख स्तंभ के रूप में स्थापित करने के अपार अवसर खोल दिए हैं। उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि ये दौरा हमारे उद्देश्य की एकता को गति देगा, अंतर-राष्ट्रीय ज्ञान सेतुओं के निर्माण में मदद करेगा और लर्निंग, कौशल, अनुसंधान, इनोवेशन, उद्यमिता इन सभी क्षेत्रों में सभी स्तरों पर हमारे जुड़ाव को और व्यापक बनाएगा तथा दोनों देशों के लोगों के आपसी जुड़ाव को मजबूत करेगा।

अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान 21 अगस्त को मंत्री महोदय भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे। अगले दिन श्री प्रधान अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष जेसन क्लेयर के साथ ऑस्ट्रेलिया भारत शिक्षा परिषद की छठी बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूएसयू) का दौरा करेंगे। एनएसडब्ल्यू विधान परिषद सदस्य, शिक्षा मंत्री सुश्री सारा मिशेल के साथ श्री प्रधान एक स्कूल का दौरा करेंगे। वे सिडनी स्थित टेफ एनएसएफ और यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (यूएनएसडब्ल्यू) का भी दौरा करेंगे, जहां वे कुलपतियों और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।

23 अगस्त, 2022 को श्री प्रधान मेलबर्न में कंगन इंस्टीट्यूट और डीकिन यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे। वे शिक्षाविदों और ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा एवं स्किलिंग इकोसिस्टम के नेताओं और मेलबर्न में रहने वाले भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। श्री प्रधान सांसद, कौशल और प्रशिक्षण मंत्री माननीय ब्रेंडन ओ’कॉनर के साथ एक वर्चुअल द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। अगले दिन श्री प्रधान सफल ऑस्ट्रेलिया-भारत अनुसंधान सहयोग निर्मित करने को लेकर ‘ग्रुप ऑफ 8’ के साथ संवाद करेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स और मोनाश यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित डायलॉग में भी भाग लेंगे। इसके बाद वे मेलबर्न में भारतीय छात्रों के साथ वार्ता करेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.