October 31, 2025

सरखेत में सर्च आप्रेशन टीम को आपदा के पाचंवे दिन 3 शव बरामद हुए।

देहरादून 24 अगस्त 2022,

जनपद देहरादून के अंतर्गत सरखेत, मालदेवता में विगत दिवस भारी बारिश के कारण आई आपदा से जनहानि एवं पशुहानि सहित कई भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। सरखेत में सर्च आप्रेशन टीम को आपदा के पाचंवे दिन 3 शव बरामद हुए।

जिलाधिकारी सोनिका ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया, कि बरामद हुए शवों का मौके पर ही पोस्टमाडर्म आदि प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शव को परिजन के सुपूर्द करें। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि सर्च आपरेशन को जारी रखेंगे।

उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि लापता हुए लोगों के परिजनों से भी पूर्ण जानकारी लेते हुए उनके बताए गए संभावित स्थानों पर भी खोजबीन कार्य कराएं । प्रशासन द्वारा क्षेत्र में प्रभावितों को मुहैया कराये जा रही, रसद आदि सामग्रियों की जानकारी भी ली जा रही है। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य तथा रिलीफ कैंप आदि में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि क्षेत्र में कोई भी प्रभावित व्यक्ति सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही राहत/सहायता से वंचित न रहे।

मौके पर तैनात सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने जानकारी दी है कि, सरखेत में सर्च आप्रेशन के दौरान 3 शवों की बरामदगी हुई है। जिनकी पहचान राजेन्द्र पुत्र रंणजीत निवासी जैंदवाड़ी टिहरी गढ़वाल, सुरेन्द्र पुत्र बीर सिंह ग्राम निवासी चिपल्डी जैंदवाड़ी तथा विशाल पुत्र रमेश निवासी भैंसवाड़ा के रूप में पहचान की गई है। बताया कि शवों का पोस्टमाटर्म मौके पर करते हुए शव को परिजनों के सुपूर्द की जाएगा।सर्च आपरेशन लगातार जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *