देहरादून 21 सितंबर 2022,
दिल्ली:बेहतरीन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। बुधवार को दिल्ली के एम्स में उनका देहान्त हो गया। राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिंदगी और मौत के बीच लगभग डेढ़ माह तक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष के बाद आज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस दुनिया से विदा हो गए।
दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हई थी। कॉमेडियन को पहले आईसीयू में एडमिट करवाया गया था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार ना होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। समुचित चिकित्सा उपचार के बाद भी डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को बचा नहीं पाए और सबको हंसाने वाले कॉमेडियन सबको रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए।
राजू श्रीवास्तव को मनोरंजन की दुनिया में बहुत संघर्ष करना पड़ा, उनको अपनी प्रतिभा के अनुसार पहचान नहीं मिल पा रही थी। मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडी के हुनर से सबका दिल जीता और इसी शो से राजू श्रीवास्तव का नाम गजोधर भैय्या के रूप में मशहूर हुआ।