पुलिस ने डोईवाला में मंत्री के भाई के घर पडी डकैती का खुलासा किया: डकैती में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।
 
        देहरादून 19 अक्टूबर 2022,
देहरादून की पुलिस ने पिछले दिनों डोईवाला में मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के भाई के घर पडी डकैती की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने डकैती में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये पांच लाख रूपये नगद एक तमंचा व दो कारें बरामद कर ली। उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
एसएसपी दलीप सिंह कुवंर ने बताया कि 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े डोईवाला में शीशपाल अग्रवाल के घर पर हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोलकर तीन महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों रूपये के जेवरात व नगदी लूट ली थी। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वहीं इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस विभाग को तीन दिन का समय दिया था। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड के लिए 12 टीमों का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महबूब ठेकेदार निवासी कुडकावाला डोईवाला, जिसने 02 वर्ष पूर्व शीशपाल के घर पर कारपेंटर का कार्य किया था, वह घटना के बाद से लापता है और उसका फोन भी लगातार बंद चला आ रहा है। पुलिस ने महबूब की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मुजफ्फरनगर में अपनी कार स्विफ्ट डिजायर कार से अपने वकील से मिलने जा रहे महबूब को उसके 02 अन्य साथियों मनव्वर व शमीम के साथ गिरफ्तार किया । उनके चौथे साथी तहसीम को दिल्लीकृ बागपत हाईवे पर स्वरूपनगर चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच लाख रूपये नगद, एक तमंचा व दो कारें बरामद कर ली। इन्होंने अपने फरार साथियों के नाम रियाज मुल्ला, नावेद इकबाल, मेहरबान बावला,वसीम व तौकीर बताये हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने इनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                