पत्रकार पूरन रावत के विरूद्ध एफआईआर कराने पर कड़ा विरोध जताया।
Police station department building in city landscape with police car in flat design concept vector illustration.
देहरादून 20 नवंबर 2022,
उत्तराखण्ड: उधमसिंहनगर नगर के पत्रकार पूरन रावत के विरूद्ध एक बिल्डर द्वारा एफआईआर कराने पर उत्तराखण्ड के पत्रकारों की प्रमुख संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की उधमसिंहनगर इकाई द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से भेंट कर कड़ा विरोध जताया गया है। पत्रकारों ने नेशनलिस्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के जिलाध्यक्ष भूपेश छिमवाल के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) मनोज कत्याल को ज्ञापन देकर पूरन रावत के विरूद्ध दर्ज झूठी एफआईआर रद्द करने की मांग की। पत्रकारों ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाही की मांग की।
