जोगीवाला से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश ।
 
        देहरादून 27 जनवरी 2023,
(जि.सू.का) अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जोगीवाला से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश जारी होने से जोगीवाला से अतिक्रमण हटाया जाना तय माना जा रहा है। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जोगीवाला से अतिक्रमण हटाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि 10 दिन पूर्व सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करते हुए चिन्हित कब्जाधारियों को अपना अतिक्रमण 26 जनवरी तक हटाने को कहा गया था। तय की गई तिथि तक कब्जा धारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जनमानस से अनुरोध किया कि अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही के दौरान वैकल्पिक रूट का प्रयोग करें।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट कुशुम चौहान, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, एनएच के अधि0 अभि0 प्रवीन सहित लोनिवि के अधिकारी उपस्थित रहे।

 
                         
                 
                 
                