भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए।
देहरादून 23 मार्च 2023,
भारतीय शेयर बाजार आज वृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 290 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 17,067 के स्तर पर पंहुचा।
कारोबार में सबसे अधिक गिरावट रियल्टी, आईटी, टेक, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर पावर, मेटल और यूटिलिटी शेयरों के इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी गिरावट का माहौल रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.45% और 0.15% के नुकसान के साथ बंद हुए। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 87 हजार करोड़ रुपये डूब गए।
शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 289.31 अंक अथवा 0.50% की गिरावट के साथ 57,925.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 84.90 अंक या 0.49% टूटकर 17,076.90 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 257.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा।
