देहरादून 13 अप्रैल 2023,
पंजाब : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर भारतीय सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई । मृतक की पहचान लघु राज शंकर के रूप में हुई है। सेना ने बताया कि एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना में एक जवान की मौत हो गई। सेना ने साफ किया कि इसका बठिंडा आर्मी बेस फायरिंग से कोई कनेक्शन नहीं है।
ज्ञातव्य है कि भठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर गत बुधवार को गोलीबारी की घटना में चार जवान शहीद हो गए थे। ये सारे मृत जवान भारतीय सेना के आर्टिलरी रेजिमेंट के थे। 
इस गोलीबारी के संबंध में मेजर आशुतोष शुक्ला ने बताया कि जब एक सैनिक ने उन्हें बताया कि ऑफिसर्स मेस में गोलीबारी हुई है, तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर जानकारी प्राप्त हुई कि,दो लोगों को राइफल और कुल्हाड़ी से लैस होकर हमले की जगह से भागते हुए देखा गया है। उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहन रखा था और अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे।