उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित।
 
        देहरादून 18 मई 2023,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
*निराश्रित गोवंश गौशालाओं में पशु आहार के लिए प्रतिदिन 30 रुपए की जगह 80 रुपये को मंजूरी दी गई।
*शिक्षा विभाग में बीआरसी और सीआरसी के पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरें जाने पर मंजूरी।
*मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना को कैबिनेट की मंजूरी। कक्षा 6 से 10वीं तक के टॉपर 10 छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति। कक्षा 11वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वालो को भी मिलेगी छात्रवृत्ति
*इको टूरिज्म की नई पॉलिसी को मिली मंजूरी, राज्य में को इकोटूरिज्म की अपार संभावनाएं है, ईको टूरिज्म से होने वाली कुल आय का 10 प्रतिशत ट्रेजरी में जमा होगा, अन्य सभी विकास कार्यों में खर्च होगा।
*चाइल्ड केयर लीव में संशोधन, महिलाओं के साथ पुरुषो को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव।
*उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को बैक पेपर में मिलेगा मौका।
*पैराग्लाइडिंग नियमावली में ट्रेंड इकाईयों को ही लाइसेंस दिए जाने के बनाए गए नियम |
*स्कूलों में प्रबंधन समिति के चुनाव 3 सालों में ही होंगे
*उत्तराखंड में अग्नि की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत फायर ब्रिगेड को 7 श्रेणियों में बांटा गया। मैदान के साथ साथ पहाड़ के शहरो में भी होगी फायर ब्रिगेड की टीम तैनात।
*उधम सिंह नगर में पाल फार्म हाउस की जमीन जमरानी बांध प्रभावितों के विस्थापितों को आवंटित किए जाने को मंजूरी ।
*नगर पंचायत कालाढूंगी नैनीताल के विस्तार को मंजूरी।

 
                         
                 
                 
                