कांग्रेस अध्यक्ष ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कटौती और निजी क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने पर मोदी सरकार पर हमला बोला।
 
        देहरादून 17 जून 2023,
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कटौती कर निजी क्षेत्र को अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा दिए जाने पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री से प्रश्न किया है कि – लाखों सरकारी नौकरियां छीनकर, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बर्बाद करना किस टूल किट का हिस्सा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्किकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रश्न चिन्ह लगाया है और कहा कि,
“सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को क्या, मोदी सरकार ये नहीं मानती कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है ?
क्यों मोदी सरकार ने सिर्फ़ 7 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से 3.84 लाख नौकरियाँ छीनी ?
क्यों केन्द्र सरकार में महिलाओं की नौकरियाँ 42% घटी ?
क्यों कान्टैक्ट एवं केजुअल की सरकारी नौकरियों में 88% की बढ़ोतरी हुई ?
“मेक इन इंडिया” का हाई वोल्टेज प्रचार केवल अपनी छवि चमकाने के लिए था, उससे देश को क्या मिला ?

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                