देहरादून 05 जुलाई 2023,
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में वकीलों के दो पक्षों में आपसी विवाद होने पर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना नॉर्थ दिल्ली स्थित तीस हजारी कोर्ट में हुई है। तीस हजारी कोर्ट के परिसर में वकीलों के बीच आपसी विवाद के दौरान एक पक्ष ने हवा में फायरिंग की है। गनीमत ये रही कि किसी को गोली नहीं लगी है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है
बताया जा रहा है कि, तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की आपसी बहस और झगड़े के बाद गोलीबारी हुई है। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना का वीडियो वायरल किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कोर्ट परिसर में हवाई फायरिंग की घटना हुई है। हमारा पोर्टल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।