अलास्का का द्वीप 7.2 तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया: सूनामी की चेतावनी।
देहरादून 16 जुलाई 2023,
यूएस : अलास्का का द्वीप 7.2 अत्यंत तीव्रता वाले भूकंप से थर्रा गया है। अमेरिका के अलास्का में रविवार को 7.2 की तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के तुरंत बाद ही सूनामी की चेतावनी भी जारी की गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप अलास्का प्रायद्वीप के अपतटीय क्षेत्र से 55 मील दूर और 21 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। भूकंप के झटके रविवार को 10 बजकर 48 मिनट पर आए जिससे अलास्का कांप उठा।
अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में रविवार सुबह 7.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जिसमें लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया और स्थानीय प्रशासन को किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। साथ ही लोगों को ऊंचे इलाकों में जाने की सलाह दी गई है। 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद भी काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
