अलकनंदा नदी उफान पर, श्रीनगर डैम को लेकर आपदा विभाग ने जारी किए आदेश
वर्षा के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम से पानी छोड़ने के दृष्टिगत सावधानी बरतने के सम्बन्ध में ।
मैं० जीवीके पॉवर श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख द्वारा अवगत कराया गया है कि अलकनंदा नदी के अपस्ट्रीम में प्रातः 9:30 बजे लगभग 3000 क्यूमैक्स अतिरिक्त पानी श्रीनगर डैम पर पहुंचने की प्रबल संभावना है। उपरोक्त डिस्चार्ज श्रीनगर डैम से 9:30 बजे किया जायेगा जोकि 10:30 बजे देवप्रयाग, 12:30 बजे ऋषिकेश व दोपहर 1:00 हरिद्वार पहुंचेगा।

