December 19, 2025

हरियाणा के नूंह जिले में कर्फ्यू लगाने के साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह की हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

देहरादून 01 अगस्त 2023,

हरियाणा के नूंह जिले में हिंदू परिषद् के जुलूस पर कुछ लोगों द्वारा पथराव करने और जुलूस में शामिल वाहनों को जलाने के बाद भड़की हिंसा, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित आस पास के क्षेत्रों तक पहुंच गई है। इस हिंसा में चार लोगों के मरने और पुलिसकर्मियों के घायल होने की अपुष्ट खबर है।

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह द्वारा पथराव किया गया। और जुलूस में शामिल कुछ वाहनों में आग भी लगा दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के आंसू गैस के गोले छोड़े। तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और अन्य क्षेत्रों से भी पुलिस बल बुलाया गया।

देर रात अज्ञात लोगों ने गुरुग्राम में सेक्टर-57 स्थित एक धार्मिक स्थल को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में कुछ लोगों के गंभीर रूप घायल होने की भी खबर है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस घटना की गुरुग्राम सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने मंगलवार को कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। इस घटना में लिप्त कई को पकड़ा भी गया है। मामले की जांच जारी है। कमिश्नर ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दोनों समुदायों के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठकें भी कर रहे हैं। सोहना, पटौदी, मानेसर इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

नूंह में कर्फ्यू लगाने के साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया है। वहीं गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों में भी आज एहतियातन स्कूल-कॉलंज बंद कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह की हिंसा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

नूंह में जारी हिंसा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह की हिंसा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, वो शांति बनाकर रखें, कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें और आपस में भाईचारा बनाकर रखें.

गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्वर निशांत कुमार यादव ने लोगों से सोशल मीडिया पर कुछ भी आपत्तिजनक या ऐसा ना पोस्ट करने की अपील की है, जिससे माहौल बिगड़े. ऐसा करने पर पुलिस ने लीगल एक्शन लेने की चेतावनी दी है।

नूंह के एसपी ने बताया है कि सभी जिलों में स्थिति शांतिपूर्ण है। मेवात में कहीं भी कोई छोटी मोटी घटना नहीं हुई है। नूंह जिले में भी आज कोई घटना नहीं हुई है। दोषी के खिलाफ एफआईआर हो रही है, कई लोग हिरासत में लिए गए हैं।

 

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.