कांग्रेस हाईकमान ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। हरक के साथ सांसद रंजीता रंजन, किरन चौधरी, पूर्व एमपी शमशेर सिंह दुल्लो को भी यह जिम्मेदारी दी गई।
इससे पहले कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड से प्रीतम सिंह को छत्तीसगढ़ चुनाव में सीनियर ऑब्जर्वर और गणेश गोदियाल को राजस्थान के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी में जगह दे चुका है। इस तरह हरक सिंह रावत को भी जिम्मेदारी देकर पार्टी ने सभी नेताओं को साथ लेकर चलने का संकेत दिया है। इसी के साथ कांग्रेस हाईकमान ने हरक सिंह के कद को भी बढ़ाया है।