December 17, 2025

चेन्नई में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु रोड शो में करीब 10,150 करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेन्नई में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु रोड शो में प्रतिभाग किया। जिसमें करीब 10,150 करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सेक्टर्स से जुड़े निवेशकों के साथ बैठक की। उन्होंने निवेशकों को आगामी दिसंबर माह में देहरादून में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10150 करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। जिसमें प्रमुख रुप से हेल्थकेयर, फार्मा, ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न उद्योग शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु और उत्तराखंड में आध्यात्मिक रूप से परस्पर संबंध है। तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखण्ड में केदारनाथ और आदि कैलाश विश्व प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखंड में श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग विद्यमान हैं।

पहले सत्र में हुए एमओयू में क्रमशः स्टार्टअप एंड इक्यूवेटर हेतु जुलाई वेंचर्स के साथ 1000 करोड़ रुपये का एमओयू, हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश हेतु क्षणा ग्रुप के साथ 1000 करोड़ रुपये, उच्च शिक्षा में निवेश हेतु एसआरएम यूनिवर्सिटी के साथ 600 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया।

इसके अलावा हेलीपोर्ट एंव ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़ रुपये एरोमा पार्क हेतु ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़ रुपये, टूरिज्म सेक्टर में निवेश हेतु मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए।

दूसरे सत्र में सर्वोदय ग्रुप आफ हॉस्पिटल 01 हजार करोड़ रुपये, अपोलो हॉस्पिटल 500 करोड़ रुपये, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया 01 हजार करोड़ रुपये, इंफिनिटी ग्लोबल 4 हजार करोड़ रुपये तथा टीपीसीआई के साथ 200 करोड़ रुपये के एमओयू किए गए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल होने के साथ फ़ूड प्रोसेसिंग, ऑटो कम्पोनेन्ट मैन्युफैक्चरिंग, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे अनेक क्षेत्रों में निवेश की अपार संम्भावनाएं हैं। पीस टू प्रोसपेरिटी के मूल मंत्र के साथ उत्तराखंड निवेश अनुकूल राज्य है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उत्कृष्ट मानव श्रम, बेहतर अवस्थापना सुविधा, शान्तिपूर्ण वातावरण, पारदर्शी प्रोत्साहन नीतियां स्थापित की गई है। पर्यटन, आयुष, वेलनेस, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल्स, फार्मा, वैकल्पिक ऊर्जा और आईटी जैसे क्षेत्र को फोकस सेक्टर के रुप में शामिल किया है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिन कुर्वे, डॉ0 आर राजेश कुमार, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा के साथ विभिन्न क्षेत्रों के निवेशक उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.