जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान में 5 आतंकी मारे गए।
 
        जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान दूसरे दिन भी जारी है। आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान में 5 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। 5वें आतंकी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद ऑपरेशन खत्म हो गया है। मुठभेड़ में मारे गए सभी आंतकी लश्कर ए तैयबा के बताए जा रहे हैं। सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट), पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को चलाया है।
बीते दिन इस क्षेत्र में आतंकवादियों की सूचना पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से नेहामा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके के सामनू पॉकेट में 16 नवंबर की दोपहर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना को आता हुआ देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दीं। सेना की जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकवादी मार गिराए गए हैं।
कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सेना के सूत्रों ने बताया कि इस ऑपरेशन में आतंकी बशीर अहमद मलिक को भी मार गिराया गया है। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी तंत्र की एक अहम कड़ी था।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                