October 31, 2025

देहरादून में न्यायिक अधिकारियों हेतु 32 तथा न्यायालय के कर्मचारीगण हेतु 32 आवासीय भवनों के निर्माण कार्य एवं एक मल्टीपरपज हाल का हुआ शिलान्यास।

देहरादून के मोहकमपुर में न्यायिक अधिकारियों हेतु 32 तथा न्यायालय के कर्मचारीगण हेतु 32 आवासीय भवनों का निर्माण कार्य एवं परिसर में पर्यापत पार्किग क्षमता के साथ एक मल्टीपरपज हाल का शिलान्यास किया गया। नवीन आवासीय परिसर का शिलान्यास मुख्य अतिथि, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय उत्ताराखण्ड, नैनीताल न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इससे पूर्व देहरादून जिला न्यायाधीश प्रदीप पंत , जिला न्यायालय के अन्य न्यायिक अधिकारीगण तथा कार्यदायी संस्था एन० बी० सी० सी० के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक योगेश शर्मा द्वारा भूमि पूजन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, द्वारा अपने संबोधन में यह विश्वास व्यक्त किया कि यह भवन शीघ्र ही बनकर तैयार हो जायेगा तथा इसके निर्माण से जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण का गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित होगा और उनके कार्यों को प्रभावी रूप से कार्य करने में सुविधा होगी। इससे आमजन को समयबद्ध रूप से न्याय सुनिश्चित करने तथा लोकतांत्रिक दायित्वों की पूर्ति में भी सहायता मिलेगी।

वर्तमान में देश भर में जिला न्यायपालिका में 6,021 आवासीय इकाइयों की कमी है। कई स्थानों पर नई भर्ती होने पर या स्थानांतरित होने पर, एक न्यायिक अधिकारी की पहली चिंता अक्सर रहने के लिए एक सुरक्षित और उचित आवास की तलाश होती है।

इस शिलान्यास कार्यक्रम में न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा , उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल के महानिबन्धक आशीष मैयानी, अन्य निबन्धकगण, प्रमुख सचिव, न्याय नितिन शर्मा ,राज्यपाल के विधिक सलाहकार अमित कुमार सिरोही, प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश राजीव कुमार खुल्ये जी, प्रमुख सचिव विधायी एस० एम० डी० दानिश, जनपद देहरादून के न्यायिक अधिकारीगण, कार्यदायी संस्था एन० बी० सी० सी० के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक योगेश शर्मा जी, बार ऐसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारीगण एन० बी० सी० सी० के अपर महाप्रबन्धक अनुराग सिंघल, अपर महा प्रबन्धक सौरभ त्यागी भी उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून उर्वशी रावत ने किया।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.