प्रधानमंत्री ने 1 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकार में नौकरी के लिए नियुक्ति-पत्र दिए।
 
        Delhi :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोज़गार मेले के तहत आज एक लाख से अधिक युवाओं को सरकार में नौकरी के लिए नियुक्ति-पत्र दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आपने कड़ी मेहनत से अपनी ये सफलता हासिल की है। मैं आप सभी को और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। युवाओं को भारत सरकार में नौकरी देने का अभियान लगातार तेज गति से चल रहा है। पहले की सरकारों में नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक बहुत लंबा समय लग जाता था। इस देरी का फायदा उठाकर, उस दौरान रिश्वत का खेल भी जमकर होता था। हमने भारत सरकार में भर्ती की प्रक्रिया को अब पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है। इतना ही नहीं, सरकार का बहुत जोर है कि भर्ती प्रक्रिया एक तय समय के भीतर पूरी कर ली जाए। इससे हर युवा को अपनी योग्यता साबित करने का समान अवसर मिलने लगा है। आज हर युवा के मन में विश्वास है कि वो कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी जगह बना सकता है। 2014 के बाद से ही हमारा प्रयास रहा है कि नौजवानों को भारत सरकार के साथ जोड़कर उन्हें राष्ट्र निर्माण का सहभागी बनाएं। पहले की सरकार ने अपने 10 साल में जितनी सरकारी नौकरियां दी थीं, उससे लगभग डेढ़ गुना ज्यादा सरकारी नौकरी भाजपा की सरकार ने अपने 10 साल में दी है। आज दिल्ली में एक इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग काम्प्लेक्स का भी शिलान्यास हुआ है। मुझे विश्वास है कि नए ट्रेनिंग कॉम्पलेक्स से कैपिसिटी बिल्डिंग की हमारी पहल को और मजबूती मिलेगी।,,
आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है, उसमें काफी संख्या पैरामिलिट्री फोर्स का हिस्सा बनने जा रही है। युवाओं की भी ये अपने आप में बहुत बड़ी आकांक्षा पूरी हो रही है। पिछले कुछ वर्षों में पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती प्रक्रिया को रिफॉर्म किया गया है। इस साल जनवरी से हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 भाषाओं में लिखित परीक्षा लेने का फैसला लागू हो चुका है। इससे लाखों प्रतिभागियों को अपनी योग्यता साबित करने का समान अवसर मिला है। बॉर्डर पर स्थित जिलों और उग्रवाद प्रभावित जिले का कोटा भी बढ़ाया गया है। विकसित भारत की यात्रा में हर सरकारी कर्मचारी का बहुत बड़ा योगदान होगा। आज, जो एक लाख से ज्यादा कर्मचारी हमारे साथ जुड़ रहे हैं, वो इस यात्रा को नई ऊर्जा और गति देंगे। आप चाहे जिस विभाग में रहें, ये याद रखें कि आपका हर दिन राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, आज भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। देश में स्टार्ट अप्स की संख्या अब सवा लाख के आसपास पहुंच रही है। मुझे ये देखकर बहुत खुशी है कि इनमें बड़ी संख्या में स्टार्ट अप्स छोटे-छोटे टीयर-2, टीयर-3 ऐसे शहरों में हो रहे हैं जो जिला केंद्र भी नहीं हैं। इन स्टार्टअप्स में युवाओं के लिए लाखों रोजगार बन रहे हैं। है।आज इस रोजगार मेले के द्वारा भारतीय रेलवे में भी नियुक्तियां हो रही हैं।
प्रधानमंत्री ने 1 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकार में नौकरी के लिए नियुक्ति-पत्र दिए।
 
                         
                 
                