बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र:तेजस्वी यादव ने अधिकारियों से कहा,गलत आदेशों का पालन न करें, तानाशाही न करें,
Bihar 28 October 2025,
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने एनडीए गठबंधन से पहले अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान महागठबंधन के सभी दलों के नेता मौजूद रहे। महागठबंधन ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘तेजस्वी प्रण’ रखा है। तेजस्वी यादव ने घोषणापत्र पेश करते हुए बीजेपी और एनडीए पर निशाना साधा।
तेजस्वी यादव ने कहा, ” मैं संविधान की शपथ लेने वाले सभी अधिकारियों से विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि किसी के गलत आदेशों का पालन न करें, तानाशाही न करें। इस बार बिहार की जनता, महागठबंधन में हम सभी, सतर्क है। जनता उनकी छल-कपट और तानाशाही की नीति को सफल नहीं होने देगी। वे अपने वोटों की रक्षा करेंगे और बेईमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, हमने पहले दिन से ही तय कर लिया था कि हम बिहार के लिए क्या करेंगे? हमें बिहार को पटरी पर लाना है। आज का दिन बहुत ही शुभ है क्योंकि बिहार राज्य इस ‘प्रण’ का इंतजार कर रहा था।”
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरे मुकेश सहनी ने इस मौके पर कहा, “आज हमने एक नए बिहार के लिए संकल्प पत्र लॉन्च किया है। हम बिहार के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। हम जनता की सभी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। हम जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे। राज्य की जनता महागठबंधन के समर्थन में खड़ी है और हम बिहार में सरकार बना रहे हैं।
महागठबंधन के घोषणा-पत्र के मुख्य बातें,
*गठबंधन सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर, राज्य के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए एक अधिनियम पारित किया जाएगा।
*पुरानी पेंशन योजना (OPS योजना) लागू की जाएगी।
*माई-बहन मान योजना के तहत, महिलाओं को 1 दिसंबर से 2,500 रुपये प्रति माह और अगले पाँच वर्षों तक 30,000 रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता मिलेगी।
*जीविका कैडर की दीदियों को अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए हर महीने ₹2000 का भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा जीविका कैडर के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी मानदेय दिया जाएगा।
*सभी संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा।
*आईटी पार्क, स्पेशल इकोनामिक जोन, डेयरी बेस्ड इंडस्ट्रीज, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज, स्वास्थ्य सेवा, कृषि उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स विनिर्माण और पर्यटन के क्षेत्र में कौशल आधारित रोजगार का सृजन किया जाएगा। लघु और मध्यम उद्योग समूह के वित्तीय और कौशल विकास के लिए नीति बनाई जाएगी।
*बिहार में 2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी, इंडस्ट्री क्लस्टर, पांच नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे।
*मत्स्य पालन एवं पशुपालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
*सरकार बेटी और माई योजना लाएगी, जिससे बेटियों के लिए बेनिफिट, एजुकेशन, और ट्रेनिंग और इनकम की व्यवस्था की जाएगी। वहीं माताओं के लिए मकान, अन्न, इनकम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
*सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत विधवा और वृद्धजनों को 1500 रुपये महीने की पेंशन दी जाएगी। इसमें हर साल ₹200 की वृद्धि भी की जाएगी।
*दिव्यांगजनों को ₹3000 की मासिक पेंशन दी जाएगी।
*हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्ती दी जाएगी।
*सहारा इंडिया में निवेशकों की फंसी जमा राशि को वापस दिलाई जाएगी ।
