The rupee reached its all-time low of Rs 83.61 against the dollar.
 
        दिल्ली, डालर के मुकाबले रुपया अब तक के अपने सर्वकालिक निम्न स्तर 83.61 रुपए पर पहुंच गया है। शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी दिन डॉलर के मुकाबले जब 48 पैसे टूटकर बंद हुआ। रुपया अपने सर्वकालिक निम्न स्तर पर पहुंच गया। इससे भारत के एक्सपोर्टर्स को अब पहले से बेहतर डील मिलेगी, लेकिन ऐसी स्थिति में भारतीय बाजार में पेट्रोल डीजल और अन्य वस्तुओं की कीमतों में भी वृद्धि की संभावना बढ़ जाती है।
इंटरबैंक करेंसी एक्सचेंज पर सिर्फ रुपया ही कमजोर नहीं हुआ है, बल्कि अन्य एशियाई मुद्राएं भी कमजोर हुई हैं। इसकी बड़ी वजह फॉरेन फंड्स का बाजार से धननिकासी करना है। बीते दिन कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 83.61 पर बंद जरूर हुआ, लेकिन दिन में ट्रेडिंग के दौरान ये 83.65 के निचले स्तर तक गया। इससे पहले रुपया 13 दिसंबर 2023 को सबसे निचले स्तर पर गया था। तब ये डॉलर के मुकाबले 83.40 तक पहुंचा था।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                