October 31, 2025

Prime Minister Narendra Modi said at an election rally in Nandurbar, Maharashtra, “Congress is engaged in a conspiracy to destroy the Hindu faith.

महाराष्ट्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक चुनावी रैली में बोलते हुए कहा, कांग्रेस हिंदू आस्था को खत्म करने की साजिश में लगी हुई है। सैम पित्रोदा का नाम लिए बगैर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा है कि राम मंदिर निर्माण भारत के विचार के खिलाफ है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के शिवसेना को डुप्लीकेट शिवसेना की संज्ञा देते हुए आरोप लगाया कि, डुप्लीकेट शिवसेना वाले मुझे जिंदा दफनाने की बात कर रहे हैं।
राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमलावार हुए और कहा, “कांग्रेस की मानसिकता देखिए, राम के देश में राम मंदिर को अनावश्यक व देशद्रोही बता रहे हैं। जो लोग सरकारी इफ्तारी का आयोजन करते हैं, तुष्टिकरण के लिए आतंकवादियों की कब्रों को सजाते हैं, वे हमारे भगवान राम, उनके मंदिर और राम मंदिर में जाने वाले हम लोगों को देशद्रोही कह रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शबरी के पूजारी है। कांग्रेस का ये हमला 140 करोड़ लोगों पर है, राम भक्तों पर है। कांग्रेस हिंदू आस्था पर चोट कर रही है। श्रीराम भारत के अस्तित्व का आधार हैं। भारत के भविष्य का प्रेरणा पूंज श्रीराम है। श्रीराम की सीख है कि दूसरों की सेवा से परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं और किसी को पीड़ा देना सबसे बड़ा पाप है। ऐसे श्रीराम को कांग्रेस भारत के विचार के खिलाफ बताती है।

आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा, “मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं, चाहे वह एससी, एसटी या ओबीसी हो, वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। जब मोदी जैसा चौकीदार हो, किसने अपनी मां का दूध पिया है जो आपका हक छीन सकता है। आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से लिखित में देने को कहा है कि वे एससी के आरक्षण में कटौती नहीं करेंगे। एसटी और ओबीसी को टुकड़ों में बांट दिया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की चुप्पी से पता चलता है कि उनके पास एक छिपा हुआ एजेंडा है।
प्रधानमंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन को घेरते हुए कहा, “ये महा अघाड़ी, आरक्षण के महा आरक्षण का महा अभियान चल रही है, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा के लिए मोदी आरक्षण के महा आरक्षण का महा यज्ञ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया , “कांग्रेस जानती है कि विकास के मामले में वह मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए उसने इस चुनाव में झूठ की ‘फैक्ट्री’ खोल ली है।आरक्षण को लेकर कांग्रेस की हालत ‘चोर मचाये शोर’ जैसी है। धर्म आधारित आरक्षण बाबा साहेब अम्बेडकर के सिद्धांत के विरुद्ध है। यह संविधान बनाने वालों की पीठ पर छुरा घोंपने जैसा है, यह ऐसा पाप है जिसे मापा नहीं जा सकता।”

रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने कहा कि एक करोड़ पच्चीस लाख लोगों को पीएम आवास के तहत घर दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से , उनका एक खास काम करने की अपील की है। जब चुनाव के बीच लोग किसी गांव में जाए और कोई परिवार दिखे जिन्हें गैस, घर या पानी न मिला हो उनका नाम भेजें। पीएम ने कहा कि ये मेरी गारंटी है कि तीसरे टर्म में तीन करोड़ लोगों को और पक्का घर मिलेगा। घर का मतलब सिर्फ चार दिवारी नहीं बल्कि बिजली, पानी और गैस का कनेक्शन भी है। प्रधानमंत्री ने जनता से कहा कि आप ही मेरे मोदी हैं। अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है। मोदी को जनता के लिए अभी और भी बहुत कुछ करना है।

Prime Minister Narendra Modi said at an election rally in Nandurbar, Maharashtra, “Congress is engaged in a conspiracy to destroy the Hindu faith.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.