November 1, 2025

Abhinav Kumar, Director General of Police, Uttarakhand took stock of the security arrangements of Kedarnath Dham.    

रुद्रप्रयाग, अभिनव कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड आज केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतिदिन तीस हजार से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन करके जा रहे हैं।आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या के दबाव को देखते हुए हमारी कोशिश रहेगी कि यहां पर जो भी पुलिस व्यवस्था है, उसको और सुदृढ़ किया जाए जिससे यात्रियों के लिए हम और बेहतर से बेहतर व्यवस्था कर सकें।

इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने केदारनाथ धाम मन्दिर परिसर में 50 मीटर की दूरी पर वीडियोग्राफी एवं सोशल मीडिया रील्स बनाने वालों पर सख्ती करने और भीड़ प्रबन्धन एवं प्रभावी लाइन व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मंदिर व्यवस्था से जुड़ी हुई सभी एजेंसियां जैसे बद्री केदार मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ, आईटीबीपी, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना विभाग सारी टीमें जिस तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं, एक बहुत अच्छा उदाहरण है।

अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा अविनाश वर्मा, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत सहित पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के जवान मौजूद रहे।

 

Abhinav Kumar, Director General of Police, Uttarakhand took stock of the security arrangements of Kedarnath Dham.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.