उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बस्ती में जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं। ये लोग कहते हैं, पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है। प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया कि,क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है। डरना है तो वो लोग डरे जो मानवता में विश्वास नहीं करते, डरना है तो वो डरे जो आए दिन खून की नदियां बहाते हैं। भारत न किसी को डराना चाहता है लेकिन भारत को डराने वालों को कभी बख्शेगा भी नहीं इसलिए भारत आज घर में घुसकर मारता है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इंडि गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं। हमारा देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था, लेकिन ये इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है। इंडि गठबंधन तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं। ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, राम से राष्ट्र और विरासत से विकास, आध्यात्म से आधुनिकता, के मंत्र पर हमारा देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 4 जून को यूपी जनता भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जीताकर इंडी गठबंधन को नींद से जगाने वाली है । तब ये ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे।
Why should India be afraid? Today India has a strong Modi government, not a weak Congress government: Prime Minister Narendra Modi.