November 1, 2025

Prime Minister Modi’s statement regarding snatching away mangalsutra, buffalo etc. from Muslims is an attempt to create disharmony in the society, Mallikarjun Kharge.

बिहार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया। इससे पहले कैमूर जिला के मोहनियां की जनसभा में इंडिया गठबंधन को सत्ता मिलने पर दलितों पिछड़ों के विकास की प्रतिबद्धता जताई।उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए की सरकार बनेगी तो संविधान और आरक्षण दोनों बचेगा। कांग्रेस पांच न्याय व 25 गारंटियों का अपना वादा पूरा करेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आशंका जताई कि, धोखे से अगर नरेन्द्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो न आरक्षण बचेगा, न संविधान। मोदी तानाशाह की तरह शासन करेंगे और देश दूसरी गुलामी के लिए अभिशप्त होगा।

खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के मंगलसूत्र, भैंस आदि छीन मुसलमानों को देने से संबंधित बयानों को समाज में वैमनस्यता पैदा करने का उपक्रम बताया। लालटेन लेकर विपक्षी नेताओं के मुजरा करने वाले बयान को बिहार का अपमान बताया। ऐसे घृणित बयानों (हेट स्पीच) के लिए चुनाव आयोग से कार्रवाई की अपेक्षा जताई। खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी हर रोज गरीबों का हक छीन रहे। नौकरी रोजगार पर संकट है। वे भर्तियां नहीं कर रहे, क्योंकि 60 प्रतिशत नौकरी गरीबों को मिल जाएगी।

कालाधन वापस लाने, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने, किसानों की आय दोगुनी करने, स्मार्ट सिटी बनाने और बुलेट ट्रेन चलाने आदि वादे पूरा नहीं करने के लिए उन्होंने मोदी को झूठाें का सरदार करार दिया।

Prime Minister Modi’s statement regarding snatching away mangalsutra, buffalo etc. from Muslims is an attempt to create disharmony in the society, Mallikarjun Kharge.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.