December 16, 2025

Prime Minister Narendra Modi engrossed in his meditation that lasted for 45 hours.

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार कार्य समाप्त होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवा चोला, हाथ में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक लगाकर प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना में तल्लीन हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचकर भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे, यहां पहुंचकर उन्‍होंने ध्यान साधना शुरू की। पीएम मोदी की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी। ध्‍यान में बैठने से पहले प्रधानमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया।

ध्यान साधना शुरू करने से पहले, वे कुछ देर के लिए मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे। बताया जा रहा है कि श्री मोदी एक जून को मंदिर से अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं।

वहीं विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के ध्‍यान कार्यक्रम के प्रसारण पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम आचार सहिंता का उल्‍लंघन है।

Prime Minister Narendra Modi engrossed in his meditation that lasted for 45 hours.

 

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.