October 31, 2025

Politics is not strategy but dynamics. Congress leader Pawan Kheda.

दिल्ली , कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर संसद भवन परिसर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अंबेडकर और शिवाजी महाराज की मूर्तियों को अन्यत्र लगाने के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि, एक देश एक भगवान खुद को मानने वाले खीझ निकाल रहे हैं। संसद परिसर से महात्मा गांधी की मूर्ति, शिवाजी की मूर्ति और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति हट गई है।

पवन खेड़ा ने कहा कि एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सिर्फ खीझ निकालने वाला है। उन्होंने पिछले 10 साल में तो एनडीए का नाम नहीं लिया। अब डेढ़ घंटे में मोदी की गारंटी, बीजेपी नहीं एनडीए कह रहे हैं । एनडीए का मतलब नायडू या नीतीश डेमोक्रेटिक अलायंस है। भाजपा के नेताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री प. जवाहरलाल नेहरू पर लगाए गए अनर्गल आरोपों के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि ये लोग अटल के पांव की धूल नहीं हैं और चले हैं जवाहरलाल नेहरू से तुलना करने। कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे भी आपके सामने हैं। महाराष्ट्र के लोगों से बदला लेने के लिए संसद परिसर से शिवाजी की मूर्ति हटा ली है।

पवन खेड़ा ने कहा अब वो दिन दूर नहीं है जब मोदी जी देशवासियों से भी माफी मांगेंगे. अभी तो वो आडवाणी जी और जोशी जी से ही माफी मांग रहे हैं। इंडिया गठबंधन की स्ट्रेटेजी के बारे में मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा, जब हमे लगेगा कि तुरुप का इक्का चलना चाहिए तो हम चलेंगे। राजनीति कोई स्ट्रेटेजी नहीं बल्कि डायनामिक्स होती है।

Politics is not strategy but dynamics. Congress leader Pawan Kheda.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.