November 1, 2025

Encounter between terrorists and security forces in Baramulla, Jammu and Kashmir: Security forces killed two terrorists.

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में आज बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। भारत के दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया है जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायल हुए जवानों में एक सेना का और दूसरा पुलिस का जवान शामिल है।

बीते दिन यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, “क्षेत्र में आतंकवादियों के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुंछ जिले में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों को पकड़ने का आपरेशन शुरू किया गया था।

Encounter between terrorists and security forces in Baramulla, Jammu and Kashmir: Security forces killed two terrorists.

***

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.